महामना मालवीय इण्टर कॉलेज

महामना मालवीय इण्टर कॉलेज, बच्छांव, उत्तर प्रदेश - 221011

RAMDEV P.G. COLLEGE

Established in 1999
G. T. Road Jangiganj S.R.N Bhadohi - 221310

महामना मालवीय इण्टर कॉलेज, बच्छांव, वाराणसी ....एक दृष्टि.....

इस खंड में

आज ही हमें कॉल करें और अपने सवालों का समाधान पाएं!

महामना मालवीय इण्टर कॉलेज: ज्ञान और समर्थन का केंद्र

पुण्य सलिला सुरसरि के पावन तट पर अवस्थित पापनाशी काशी की सर्व विद्या की राजधानी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सन्निकट बच्छाँव गाँव की अमर बेल जिसे हमारे पूर्वजों ने अपने खून पसीने से सिंचित कर संवारा और सजाया है। आज वही इस ग्रामीणांचल में अपनी कीर्ति को चारो तरफ विखेर रहा है। इसके पीछे जिन आदित, यशस्वी, ऊँची सोच रखने वाले लोगों ने जो त्याग और बलिदान करके पहले आश्रम पध्दति के अनुकूल वृक्ष की छाया में जमीन पर बैठाकर शिक्षण शुरु कर मड़ई लगाया, पुनः इस कार्य को सजीवता प्रदान करते हुए खपरैल का रुप देकर (1961) से शुरुआत कर निरन्तर नवीन स्वरुप प्रदान करते हुए (1966) में जू. हाईस्कूल की मान्यता लेकर सतत् भागीरथ प्रयास करते-करते (1967) में हाईस्कूल साहि. वर्ग (1968) में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग, (1980) में इण्टर साहि. वर्ग (1989) में इण्टर विज्ञान वर्ग तवा (2019) में इण्टर कृषि वर्ग की स्ववित्तपोषित मान्यता लेते हुए, भव्य इमारत का रुप प्रदान करते हुए विद्या प्रदायिनी माँ सरस्वती की कृपा से यह विद्या मंदिर ठाट खड़ा किया। जो महामना के सपनों के कुछ अंश को साकार कर रहा है।

अनुशासन के प्रति सजग, कर्मठता का प्रतीक, समरसता का उदाहरण ज्ञान और संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित करता हमारा विद्यालय महामना के आदर्शों को जीवंत रखे हुए आगे बढ़ रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं में ओज संस्कृति एवं दर्शन के अनुरुप गुणवत्ता परक शिक्षा का विकास हो रहा है। इस पुनीत कार्य में हाथ बटाने वाले अमर पूर्वजों, प्रबुब्द ग्रामीण जनों, अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य अन्य सभी सहयोगियों का आभार स्वीकारते हुए विद्यालय के अग्रसर भाव को नमन करता हूँ।

Admission Open for 2024-25

We will get in touch with you shortly!